आदेश निरस्त नहीं होने पर सम्पूर्ण राजसमंद होगा बंद- दीप्ती माहेश्वरी

आदेश निरस्त नहीं होने पर सम्पूर्ण राजसमंद होगा बंद- दीप्ती माहेश्वरी

राजसमंद जिला मुख्यालय पर संचालित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के नाथद्वारा स्थानांतरित करने के आदेश निरस्त नहीं होने पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमंद बंद करने का ऐलान करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है, विधायक दीप्ति के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर 28 दिसंबर तक आदेश निरस्त नहीं किया जाता है तो 29 दिसंबर को राजसमंद जिले को बंद रखते हुए आम जनता सडक़ पर उतरेगी, और इसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा, माहेश्वरी ने कहा कि राजसमंद की तरह ही बहुउद्देशीय चिकित्सालय नाथद्वारा में भी खुले, लेकिन राजसमंद से नाथद्वारा यह चिकित्सालय स्थानांतरित करना पूरी तरह से अनुचित है, विधायक दीप्ति ने कहा कि राजसमंद के गणेशनगर में चिकित्सालय के लिए जमीन पहले से ही आवंटित है, जहां एक कतिपय व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है, जिस पर न्यायालय का भी कोई स्थगन नहीं है, बेवजह प्रशासन और कतिपय कांग्रेस नेताओं द्वारा जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, दीप्ति ने कहा कि अगर एक जगह जमीन विवादित है, तो दूसरी जगह नई जमीन आवंटित की जानी चाहिए, इसके लिए बडारड़ा, पीपरड़ा, एमड़ी, भावा, भाणा, मुंडोल आदि सीमावर्ती गांवों में ग्राम पंचायतें जमीन देने को भी तैयार है, वर्तमान में जिस जगह पर सात वर्ष से चिकित्सालय संचालित हो रहा है, उस जगह का भी विस्तार किया जा सकता है, इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश पालीवाल, नगर परिषद पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *