राजस्थान के राजस्व एवं उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट आप अपने उदयपुर प्रवास के दौरान सूचना केंद्र में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर लगाईं गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ उदयपुर के पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर ग्रामीण की पूर्व विधायक सज्जन कटारा, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित कई स्थानीय कोंग्रेसी नेता मौजूद रहे,,,इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावों के दौरान जारी किये गए अपने घोषणा पत्र के मुताबिक़ किये गए वायदों पर खरी उतरी है, उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे उनमे से कई काम इन तीन सालों में पूरे कर दिए गए है और जब तक सरकार का कार्य काल पूरा होगा बाकी बचे काम भी पूरे कर लिए जायेगे,,,,इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा निकाली गई जनाक्रोश रैली पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के नेता जो बता रही है उसमे कितनी सच्चाई है यह भी पता चल जाएगा,,लेकिन हम आंकड़ों के मुताबिक़ जनता को अपने काम बता रहे है, जाट ने कहा कि भाजपा और उसके नेता कुछ भी कह सकते है क्योंकि विरोध करना उनका धर्म भी है और काम भी