सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विज्ञान महाविद्यालय में यूजी और पीजी की 25 प्रतिशत सीटे बढ़ाने और बीसीए के परिणाम में संशोधन की मांग को लेकर छात्रों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल बुधवार 12 बजे समाप्त हो गई। यूनिवर्सिटी के बाहर 48 घण्टे से भी ज्यादा समय तक चिराग चौधरी और राकेश कुमार भुख हड़ताल पर बैठे थे। ऐसे में बुधवार सुबह सुबह ही चिराग की हालत बिगड़ने लग गई। इस पर छात्रों की मांगे मानते हुए वीसी जेपी शर्मा ने दोनो को ज्यूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई। साथ ही लिखीत में आश्वासन भी दिया।छात्र सेवक चिराग चौधरी और राकेश कुमार सहसा ने चेतावनी दी थी कि जब तक विश्वविद्यालय की ओर से लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। वहीं बुधवार सुबह चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए तुरन्त इलाज की बात कही थी, लेकिन चिराग चौधरी नहीं माने, इतने में वीसी प्रोफेसर जेपी शर्मा मौके पर पंहुचे और दोनों ही आंदोलनरत छात्रों को ज्यूस पिलाते हुए लिखीत में आश्वासन भी दिया।