December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

नमो विचार मंच के रतलिया और समर्थकों पर हुआ हमला!!

1 min read

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग इतनी भारी हो जाएगी और पुलिस के लिए आफत बन जाएगी ऐसा कम से कम इस शहर ने तो नहीं सोचा होगा, लेकिन यह हुआ सबसे शांत माने जाने वाले शहर के युवाओं में यह कैसी तकरार खड़ी हो गई। राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह है पर बात हाथापाई और एक दुसरे की जान पर आ जाए तो यह गलत ही होगा। नमो विचार मंच और भारतीय जनता युवा मोर्चा में अभी इस तरह की ही जंगी तकरार चल रही है, जो निकट भविष्य के लिए ठीक नही होगा। गुरूवार रात का झगड़ा अभी थमा भी नहीं था कि शनिवार को फिर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा हैकि सेक्टर तेरह में पूर्व पार्षद भंवर सिंह पंवार के घर के ठीक बाहर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रवीण रतलिया की गाड़ी पर तोड़फोड़ करते हुए हमला कर दिया।

वैसे पता तो यह भी चला है कि इन युवाओं ने रतलिया के एक समर्थक को काफी देर तक पीटा भी है। वैसे दो गाड़ियों पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने की सूचना मिली है। वहीं युवामोर्चा की माने तो रतलिया और उसके समर्थक हमला करने आए थे, हमले के बाद नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया सीधे कलेक्टर पंहुचे और जिला पुलिस अधीक्षक से मदद की अपील की। लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक ने समय नहीं दिया तो रतलिया ने कलेक्टरी में ही हंगामा कर दिया। बाद में जब खाकी के जवान समझाईस करते हुए रतलिया को कलेक्टरी से बाहर निकालने के लिए आए तो रतलिया अपने समर्थकों के साथ वहीं पर बैठ गए। बाद में पुलिस के जाब्ते ने रतलिया और उनके तीन साथियों को पुलिस गाड़ी में बिठाया और कलेक्टरी से ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *