सलुम्बर इलाके में कुए को गहरा करते समय क्रेन का रस्सा टूटा!!
1 min readउदयपुर जिले के सलूम्बर कस्बे में भीषण गर्मी के चलते भूगर्भिक जल के रसातल में पहुंचने पर खेतों में फसलों को बचाने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे है । जिनमें एक जतन कुंओं को गहरा करने का भी चल रहा है। सराडा थाना क्षेत्र के बाणा खुर्द गांव में हमेरगढ रोड पर कुआं गहरा करने के दौरान अचानक क्रेन का रस्सा टूट गया। जिससे चार मजदूर कुंए में गिरने से गंभीर घायल हो गए। सभी मजदूर क्रेन के बकेट में खडे होकर कुएं में उतर रहे थे तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में कालु मीणा, देवीलाल मीणा ,भेरु लाल मीणा और प्रकाश मीणा गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहूंची एम्बुलेंस ने घायलों को सलूम्बर हाॅस्पिटल पहूंचाया, जहां कालु के पैर व कमर में चोट लगने से उसका सलूम्बर में ही उपचार चल रहा है, वहीं बाकी तीन मजदूरों के गंभीर घायल होने की वजह से उनहें नीजि चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।