March 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

योग गुरु रामदेव के सानिध्य में शुरू हुआ योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर

1 min read

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत 

योग गुरु रामदेव के सानिध्य में शनिवार को तीन दिवसीय योग और साधना शिविर भीलवाड़ा के शांति भवन में शुरू हुआ। इस दौरान हज़ारो लोगो ने एक साथ योग और प्राणायाम किए।

स्वामी रामदेव ने कहा कि मैं सबको निरोगी बना कर रहूंगा और जनचेतना, आत्म चेतना, दिव्य चेतना का प्रचार करूंगा। जानवर भी बच्चे पैदा करते हैं लेकिन जो मां बच्चे पैदा करके उन्हें संस्कारित करती है वह मां भगवान समान होती है। हमें पुरुषार्थ करना पड़ेगा तभी जीवन सफल होगा।

स्वामी विवेकानंद, शिवाजी, महाराणा प्रताप आदि के कार्यों को आगे बढ़ाने में लगा हुआ हूं। मैं सभी को कहता हूं कि योग करें। योग ऋषि स्वामी रामदेव भीलवाड़ा में 27 से 29 मई तक रोजाना 5 से 7:30 तक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति ,भारत विकास परिषद, हार्टफुलनेस, जीतो, जनहित योग एवं स्वास्थ्य प्रचार समिति का विशेष सहयोग रहेगा