Connect with us

CRIME NEWS

बेटियों ने कलेक्ट्री पर चूड़ियां बांध पुलिस से कहा – तुम ये पहनो, बंदूक मुझे दो…मैं कर दूंगी एनकाउंटर

Published

on

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत 

भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के सुराश में जमीन और खनन विवाद में भाजपा कार्यकर्ता राजू दरोगा पर फायरिंग के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।

घायल राजू की बेटी अंजली और आरती ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर चढ़कर चूड़ियां बांध दीं। और कहा कि – 3 दिन न में भी कार्रवाई नहीं हुई, प्रशासन चूड़ियां पहनने के ही लायक है।

अंजली ने कहा, मुझे बंदूक दे दो, मैं इन खनन माफियाओं का एनकाउंटर कर दूंगी। अंजली ने पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर भी आरोप लगाए है।

Continue Reading