November 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

किन्नर अंजली साथी के साथ पकड़ी गई, उदयपुर न्यूज की खबर का हुआ जोरदार असर

1 min read

उदयपुर न्यूज के खास कार्यक्रम ‘‘सावधान उदयपुर’’ पार्ट 3 में हमने किन्नर अंजली और उसके षड़यंत्र की कहानियों से रूबरू करवाया था। इस कार्यक्रम में दिखाया गया था की किस तरह अंजली ने टोने टोटकों के नाम से लोगों के सोना चांदी और लाखों रूपए हड़पे है। करीब ग्यारह पीड़ितों ने गत 23 दिसम्बर को जरिए परिवाद जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो सभी उदयपुर न्यूज के पास न्याय की आस लेकर आए थे। खबर प्रसारित होने के साथ ही कुछ लोग अम्बामता थाने पंहुचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस आधार पर अम्बामाता पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी किन्नर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। अभी थाने में सभी पीड़ितों के बयान दर्ज हो रहे हैं वहीं आरोपी किन्नर ने पीड़ितों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ कुछ नहीं होने की बात कहकर डेढ लाख रूपए लिए गए जो मीडिया के नाम पर उसने दिए थे। हालाकि अंजली ने कुछ दिनों पूर्व उदयपुर न्यूज कार्यालय आकर कई लोगों के उसकी साजिश में शामिल होने के आरोप भी लगाए थे और उन्हें हिस्सेदार भी बताया था। उदयपुर न्यूज ने पूरी ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभाते हुए पीड़ितों के न्याय की आवाज को प्रमुखता से उठाया था। इस पूरे मामले में जांच अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि दिसम्बर माह में एक रिपोर्ट एसपी कार्यालय से आई थी, जिसमें कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई थी। इस पर प्रार्थियों को बुलाया गया लेकिन कोई थाने पर नहीं आया। सभी बाहर ही घूमते रहे और मीडिया के पास चले गए, चार दिन पहले प्रकाश तेली नाम का प्रार्थी आया और शिकायत दर्ज करवाई, इस पर मुकदमा दर्ज करते हुए सभी पीड़ितों के बयान लिए जा रहे है। अंजली और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सोना लेना कबूल किया है और सारा सोना बैंकों में पड़ा है यह भी बताया है, पीडित लोग दो सालों तक क्यूं नहीं आए इस पर भी अनुसंधान चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *