शाहरुख खान ने ट्विटर पर उदयपुर के फैंस को कहा थैंक यू
1 min read
रिपोर्ट -फैजान -ए- मोईन
उदयपुर के फैंस की दीवानगी शाहरुख खान तक पहुंच गई ।
जवान मूवी की रिलीज पर srk यूनिवर्स फैन क्लब उदयपुर ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो की स्क्रीनिंग की थी।

शो से पहले सभी फैंस ने जवान के पोस्टर के साथ शाहरुख खान पोज में फोटो खिंचवाए और ढोल के साथ डांस करके इसको किसी त्योहार की तरह ही मनाया था।
इस दीवानगी को शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर थैंक यू उदयपुर लिख कर सभी फैंस का आभार व्यक्त किया । बॉलीवुड के किंग खान का इस तरह से आभार व्यक्त करना सभी उदयपुर वासियों के लिए गर्व की बात है।