December 4, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 1250 किसानों को गेहूं के उन्नत बीज वितरित

1 min read

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास र्कायक्रम के अंतर्गत कृषि आधारित आय संवर्धन के लिए संचालित समाधान परियोजना के तहत जावर माइन्स के आस-पास के 12 गांवों के 1250 किसानों को रबी फसल के उन्नत उत्पादन के लिए गेहूं की उन्नत किस्म राजसीड 4037 बीज का वितरण किया गया। समाधान परीयोजना की पैकैज आफॅ प्रेक्टिस व रेनफेड गतिविधि के अंतर्गत इस बीज वितरण में टी.डी, जावर, अमरपुरा, चणावदा, सिंधटवाडा, कृष्णपुरा, ओडा, रेला, नेवातलाई, पाडला, रवा व कानपुर के 1250 किसानों को सम्मिलित किया गया है। साथ ही पिछले तीन वर्षो से समाधान परीयोजना में किसानों की बढती हुई अभिरूचि को देखते हुऐ इस वर्ष उपरोक्त गांवों के 250 नये किसानों को भी जोडा गया है। जिन्हें 20 किलो राजसीड 4037 किस्म के बीज एवं 25 किलो पोषक तत्व के पैकेट दिए देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बीज वितरण के कार्यक्रम के अंतर्गत बायफ टीम के रविकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित किसानो को गेंहू की लाइन सोंइग व बीज उपचार का प्रषिक्षण दिया गया। इसमें किसानों ने पिछले तीन वर्षो से परीयोजना के अन्तर्गत लाईन सोंइग द्वारा गेहूं के बढते उत्पादन पर अपने अनुभव सांझा किए। सी.एस.आर. प्रबंधक आनंद च्रक्रवर्ती, शुभम गुप्ता व सुश्री नरूति सांघवी ने किसानों से अधिकाधिक जैविक खेती तथा लाईन सोंइग से खेती करने की अपील की । बी.आई.एस.एलडी टीम से संकुल प्रभारी महीपाल सिंह, राजकुमार मीणा, हीरालाल जनवा, देवेद्र सिह तथा सी.एस.आर टीम से बद्रीलाल मीणा, मोहन मीणा, प्रेम मीणा व सुश्री अन्नपुर्णा ने किसानों से परियोजना से सबंधित फीडबैक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *