वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण,अव्यवस्थाओ पर लगाई फटकार।
1 min readवल्लभनगर।वल्लभनगर उपखंड अधिकारी हुकम कँवर ने सोमवार को वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के तारावट गांव में पीएचसी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम ने पीएचसी के अधीन क्षेत्र में एएनसी विजिट,अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट,उचित बेड व्यवस्था व साफ सफाई का जायजा लिया।पीएचसी पर उचित साफ सफाई नहीं होने व बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण नहीं होने से एसडीएम कंवर ने अधिकारियों से फटकार लगाई व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल सप्लाई को लेकर एसडीएम कंवर ने क्षेत्र के बंजारा बस्ती रानाकुई व वाजमिया में हो रही टैंकर सप्लाई का निरीक्षण किया जिसमें पानी की क्वालिटी से लेकर पानी की मात्रा व अन्य के बारे में जानकारी ली। एसडीएम कँवर ने बताया कि क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है