September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सफेद पत्थर का काला कारोबार, खनन माफिया लगा रहे है चुना, सो रही “सरकार”

1 min read

मार्बल नगरी राजसमन्द में इन दिनों खनन माफिया बेख़ौफ़ है और सरकारी मशीनरी कुम्भकर्णीय नींद में सोई हुई है। ऐसा ही एक मामला राजसमंद के केलवा के हिम्मतपुरा का सामने आया, जहां अवैध खनन रोकथाम के लिए प्रदेश में सरकार गठन के साथ कवायदे शुरू हो गई थी, मगर खान महकमे की सांठगांठ के चलते खुलेआम सफेद का काला कारोबार चल रहा है और काला धन संग्रहित हो रहा है। कुछ ऐसे ही हालात राजसमंद तहसील के केलवा पंचायत मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग आठ किनारे हो रहा है, जहां पर न सिर्फ चरागाह के पहाड़ का पैंदा निकाल दिया, बल्कि अब उसी पहाड़ी पर स्थित मंदिर भी खतरे में है। मंदिर के महंत ने अवैध खनन का विरोध किया, तो कतिपय लोगों ने महंत को भी डरा, धमका दिया, जिसके ऑडियो सोशल मीडिया पर हैं। पत्थर के काले कारोबार में खुलेआम काले धन का लेनदेन हो रहा है, मगर पंचायत, पुलिस व खान महकमा भी मौन साधे हुए हैं। कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। यह खुलासा राजस्व व खान महकमे की मौका पर्चा रिपोर्ट से हुआ है।