September 11, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कटारिया ही नहीं पूरी भाजपा ही असंस्कारित पार्टी- रघुवीर मीणा

1 min read

मेवाड़ में लगातार हो रहे महाराणा प्रताप के अपमान को लेकर अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य उदयपुर के पूर्व कॉंग्रेसी सांसद रघुवीर मीणा ने अपनी और से प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी को ही असंस्कारित बताया है, मीणा ने कहा कि अगर अपमान भूलवश हुआ तो एक बार होता है और उसके लिए माफ़ भी किया जा सकता है, लेकिन यह वीर शिरोमणि प्रताप का भाजपा के नेताओं द्वारा बार-बार जानबूझकर किया गया अपमान है, पहले वल्लभनगर में भारतीय जनता पार्टी की सभा में महाराणा प्रताप को लेकर कटारिया द्वारा ओछी भाषा का प्रयोग करने का मामला अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है कि अब गोगुन्दा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रताप गमेती द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पैरों में रखकर एक बार फिर अपमानित किया गया है, मीणा ने विशेष रूप से कटारिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह उनकी ओछी भाषा को लेकर ही जाने जाते है, क्योंकि वह कभी कोंग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोलते है तो कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए तो कभी उदयपुर के स्थानीय पत्रकारों के लिए, ऐसे में अपने आप को संस्कारित कहने वाली भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से और असंस्कारित हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *