उमरड़ा में पेंथर ने मचाया आतंक,गाय के शिकार का किया प्रयास
1 min readरिपोर्ट – रोबिन गौड़
उदयपुर शहर से सटे उमरड़ा क्षेत्र में फिर से एक बार पैंथर का आतंक सामने आया है। जहाँ गुरुवार सुबह पैंथर ने एक गाय पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
जानकारी के अनुसार उमरडा इलाके में ग्रामीण महिलाये बकरियां चरा रही थी।
इस दौरान उन्हें पैंथर की आवाज सुनाई दी । आवाज़ सुनते ही महिलाओ ने देखा की एक पैंथर गाय पर हमला कर रहा हे महिलाओ ने तुरंत गांव वालो को सूचित किया।
इसी दौरान श्रीराम सेना रक्तदाता युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता भी मोके पर पहुचे और गाय को तुरंत पशु चिकित्सालय पहुचाया।