October 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

पैडलिंग अगेंस्ट कोविड 19 ( covid19 )

1 min read

कोरोना वारियर्स के लिए लगातार 48 घंटे साइकिलिंग !

शनिवार 5 बजे की शुरुआत और सोमवार शाम 5 बजे हुआ समापन !

नागपुर के अल्ट्रा साइकिलिस्ट डॉ अमित समर्थ ने पैडलिंग अगेंस्ट कोविड 19 ( covid19 ) नाम से एक इवेंट शुरू किया , इवेंट 2 मई शनिवार शाम 5 बजे शुरू हुआ था जो आज शाम सोमवार 5 बजे पूरा हुआ । इस इवेंट में उदयपुर के आयरनमैन जीतेन्द्र पटेल ने 48 घंटे लगातार साइकिलिंग करके 951 km पुरे किये । लेकसिटी साइकिलिंग क्लब के लवदेव बागड़ी ने बताया की घर के एक कमरे में बेठ कर स्मार्ट ट्रेनर पे 48 घंटे साइकिलिंग करना बहोत चैलेंजिंग था , नींद आने पर 15 मिनट की झपकी लेके वापस पेडल मारने साइकिल पे बेठ जाते । जितेंद्र पटेल के घर परिवार का काफी सपोर्ट रहा , खाने पिने की चीज़े देने के लिए घर का एक सदस्य हमेशा उठा रहता । पटेल उदयपुर से साइकिलिंग में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है । कोरोना महामारी के चलते हुए सरकार द्वारा फ़िलहाल लॉक डाउन 3 लगाया गया है और उसी के चलते कोई भी आउटडोर फिटनेस एक्टिविटी अभी लॉक डाउन में नहीं कर सकते । इसी को ध्यान में रखते हुए पटेल ने ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया और साथ ही अपने इस रिकॉर्ड से डॉक्टर , पुलिस कर्मी , सफाई स्टाफ का धन्यवाद् किया जो की इस कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे है । पटेल ने इस इवेंट पर कहा है की घर में रहे कर भी आप अपनी एक्सरसाइज और फिटनेस एक्टिविटी कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *