जिम्मेदार उद्योग की भूमिका निभा रहा हिंदुस्तान जिंक !
1 min readनिम्बाहेड़ा में कराया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
जिले के निम्बाहेडा में कोरोना संक्रामित रोगियों के मिलने के बाद कस्बे को हाॅटस्पाट बनने एवं संक्रमण को रोकने के लिए हिन्दुस्तान जिंक द्वारा फोगर मशीन से हाइपोक्लोराइट का स्प्रे किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के एसबीयू डायरेक्टर पंकजकुमार शर्मा के निर्देशन में फायर एंड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ एवं निम्बाहेड़ा में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव सुनिश्चित किया जा रहा है। छिड़काव के लिए फोगर वाहन में हिंदुस्तान जिंक की अग्निश्मन टीम के दो सदस्य पीपीई पहन कर सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कस्बे में प्रशासन की देखरेख में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे है। जिम्मेदार उद्योग की भूमिका निभाते हुए हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्रशासन के साथ मिल कर जरूरत मंदो को हर संभव मदद की जा रही है। महामारी कोविड 19 के समय में राहत के लिए सुखी राशन सामग्री के पैकेट, मास्क सहित हिंदुस्तान जिंक के कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की सखी महिलाओ द्वारा ग्रेन बैंक की स्थापना कर एकत्रित किये गए अनाज एवं दाले उपलब्ध कराने के साथ सखी रसोई के माध्यम से मजदूरों एवं जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।