October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

ॐ बन्ना सा का जन्मोत्सव आज !

1 min read

उदयपुर – बलिचा स्थित ॐ बन्ना धाम पर बावजी हुक्म का जन्मोत्सव आज लोकडाउन के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए मनाया जायेगा .
जिसमें प्रातःकाल बावजी हुक्म का दुग्धाभिषेक व हवन पूजा पाठ किए जायगे। शाम को मनमोहक श्रृंगार के साथ पूजन के साथ भोग धराया जायेगा व महाआरती के बाद धाम पर प्रतिदिन बन रहा सेवा का प्रसाद आसपास के लोगों में बाटा जाएगा । मन्दिर की तरफ़ से सभी भक्तजनो को सूचित किया जाता है की आप घर रहे सुरक्षित रहे व कल शाम को 8 बजे ॐ बन्ना सा का जन्मोत्सव कार्यक्रम बलिचाधाम के ओफिसियल id से सोशल मीडिया के माध्यम से live प्रचारित किया जाएगा आप घर बेठे दर्शन लाभ करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *