नाथद्वारा में 48 करोड़ की लागत से स्थापित होगा नया डेयरी संयंत्र, गौपालन और डेयरी मंत्री ने रखी आधारशिला
1 min readराजसमंद जिले नाथद्वारा नगर के गुंजोल में राजसमंद दुग्ध सहकारी समिति के लिए 48 करोड़ की लागत से नया संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। सोमवार को प्रदेश के गौपालन एवं डेयरी मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष, सहकारिता मंत्री व कृषि मंत्री की मौजूदगी में इसकी आधार शिला रखी। राजसमंद दुग्ध सहकारिता समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि 48 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक एक लाख लीटर की क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है। जिसकी आधार शिला विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रखी। सरकार द्वारा इस संयंत्र के लिए पूर्व में ही दस बीघा जमीन आवंटित कर दी थी। वहीं अब क्षेत्र के दुग्ध संकलन से दुगुनी क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है जिससे भविष्य में सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।