फार्मेसी जागरूकता यात्रा उदयपुर पहुंची, गीतांजलि विश्वविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत
1 min read
उदयपुर। प्रोफेसर एम. एल. श्रॉफ की 123वीं जयंती एवं राष्ट्रीय फार्मेसी एजुकेशन दिवस के अवसर पर फार्मा लोक द्वारा आयोजित 5वीं फार्मेसी जागरूकता यात्रा सोमवार, 3 मार्च को उदयपुर पहुंची। इस अवसर पर गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि विश्वविद्यालय के प्रांगण में यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक अमित झा और उनके सहयोगी पर्जन्य कुमार शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र सिंह राठौर, डॉ. उड़ीचि कटारिया, डॉ. कल्पेश गौर, डॉ. नरेन्द्र भीमराज परिहार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय समन्वयक अमित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा 27 फरवरी को राजघाट, नई दिल्ली से प्रारंभ हुई थी और देश के विभिन्न फार्मेसी संस्थानों में जागरूकता फैलाते हुए 6 मार्च को डी. वाय. पाटिल यूनिवर्सिटी, मुंबई में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी प्रोफेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाना, फार्मासिस्ट के महत्व को आम जनता तक पहुंचाना और भविष्य के फार्मासिस्टों को उनके दायित्वों के प्रति सजग करना है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने फार्मेसी क्षेत्र में हो रहे नवाचारों एवं इसकी बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने भी इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और फार्मेसी पेशे के उत्थान में अपने योगदान का संकल्प लिया।