April 27, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

केओसी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा शतरंज बोर्ड वितरण एवं खेल गतिविधि आयोजित एक पहल केओसी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा “आज उनके संग”

1 min read

सोमवार, केओसी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा बच्चों के बीच शतरंज बोर्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर किंगडम ऑफ़ चेस (KOC) की टीम ने बच्चों के साथ शतरंज खेला एवं खेल की महत्वपूर्ण बारीकियों को समझाया।

टीम के विशेषज्ञों ने बच्चों को शतरंज के लाभों के बारे में जागरूक किया, जिसमें मस्तिष्कीय विकास, निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि, समस्या समाधान कौशल और एकाग्रता को बेहतर बनाने जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल थीं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया।

केओसी स्पोर्ट्स फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत रहेगा।