नाथद्वारा का सबसे बड़ा नंदसमंद बांध हुआ ओवरफ्लो
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद – शेखर
राजसमंद जिले नाथद्वारा नगर की प्यास बुझाने वाला नंदसमंद बांध सोमवार अल सुबह 3 बजे पूरा भर जाने के बाद छलक गया। बांध पर अभी करीब 6 इंच की चादर चल रही है।
आपको बता दे कि 32 फ़ीट भराव क्षमता के साथ जिले के सबसे बड़े नंदसमंद बांध में कुल 750 एमसीएफटी पानी आता है जो क्षेत्रवासियों के पेयजल के साथ ही किसानों के सिंचाई में भी काम आता है ।
सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बागेरी नाक के कैचमेंट एरिया में बारिश के बाद से बागेरी नाक पर सुबह से ही एक फीट से अधिक ओवरफ्लो होने से बढ़ी पानी की आवक से सोमवार अल सुबह 3 बजे बांध का जलस्तर 32 फ़ीट हो गया, वहीं बाघेरी नाका बांध पर 8 इंच ओवरफ्लो हो रहा है। जिसके चलते नंदसमंद बांध पर 6 इंच की चादर चल रही है ।