May 4, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बारहवीं क्लास के बच्चों को दी करियर में अवसरों की जानकारी

1 min read

रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन 

जीवन में कक्षा 12 वीं एक ऐसा पड़ाव है जहाँ बच्चों के करियर और  जीवन को एक नई दिशा दी जाती है। ऐसे ही पड़ाव पर बच्चों को उनके करियर की जानकारी देने और जागरूक करने के लिए रिशीहुड विश्ववि़द्यालय दिल्ली द्वारा होटल रेडिसन ग्रीन में एक कार्यशाला आयोजित की गई।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीईओ साहिल अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12वीं के बाद बच्चों के सामनें जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षायें ही नहीं है। इसके अलावा भी करियर को एक नई दिशा देने के लिये शिक्षा में अनेक ऑप्शन है। जिनके बारें में छात्र अनभिज्ञ रहते है।

विद्यार्थियों को करियर अपॉर्च्युनिटी के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे अन्डर ग्रेजुएट के 7 रेजिडेंशियल कोर्स में 25 राज्यों के 200 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। बच्चों को बताया गया कि विश्वविद्यालय में संचालित किये जा रहे अनेक प्रकार के कोर्स की जानकारी दी गई।