September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कबिना सेवक रामलाल जाट के बेटे की शादी में पँहुचे प्रदेश के मुखिया

1 min read

राजस्‍व मंत्री रामलाल जाट के पुत्र अंकित के विवाह के आशीर्वाद समारोह में मुख्‍यमंत्री गहलोत सहित कई मंत्री, आला नेता व अधिकारी भीलवाड़ा पहुंचे। मुख्‍यमंत्री गहलोत भीलवाड़ा के हमीरगढ़ हवाई पट्टी से गाड़ी में सवार होकर शहर के एक निजी रिर्साट स्थित समारोह स्‍थल पर पहुंचे। जहां उन्‍होने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पीएचडी व प्रभारी मंत्री महेश जोशी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, कांग्रेस राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलेट, कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, आरसीए अध्‍यक्ष वैभव गहलोत,रामेश्वर डूडी, पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष कैलाश मेघवाल और कृष्‍णा पुनियां के साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधी व आला नेता भी मौजूद रहे। आशीर्वाद समारोह में कुछ समय रूकने के दौरान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने वहां मोजूद लोगों से भी मुलाकात की। इसके बाद मुख्‍यमंत्री जयपुर के लिए प्रस्‍थान कर गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *