February 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

“राज्यमंत्री ओटाराम जी देवासी ने नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना “

1 min read

आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास, पंचायत राज विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग माननीय राज्यमंत्री श्रीमान ओटाराम जी देवासी से हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन ।नई 108 एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाल पर तैनात रहेगी ।यह एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है जिसमें 84 प्रकार की इमरजेंसी मेडिसिन उपलब्ध है साथ ही 75 प्रकार के इक्विपमेंट है जो पेशेंट के इमरजेंसी में काम आयेंगे यथा ऑक्सीजन की सुविधा,बीपी नापने के लिए डिजिटल बीपी इंस्ट्रूमेंट ,ब्लड शुगर नापने के लिए ग्लूकोमीटर ,दुर्घटना में काम आने वाली ऑटोमेटिक सक्शन मशीन ,तीन प्रकार के स्ट्रेचर,पल्स मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर,नेबुलाइजर इत्यादि मशीन उपलब्ध है जावाल नगर पालिका एवं आस पास के गांवों के लोगो को बेसिक लाइफ सपोर्ट की सुविधा मिलेगी ।

नई एंबुलेंस के उद्घाटन के समय माननीय सांसद श्रीमान लुंबाराम जी चौधरी,सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश खराडी,डिप्टी सीएमएचओ डॉ एसपी शर्मा ,आर सी एच ओ डॉ रितेश सांखला ,सिरोही बीसीएमओ डॉ विवेक जोशी,जवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ विक्रम सिंह ,108 जिला अधिकारी श्री निरंजन शर्मा ,एंबुलेंस के चालक श्री दिनेश एवं एंबुलेंस नर्सिंग ऑफिसर श्री कपिल शर्मा के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।