Top Stories

जयसमंद के जंगलो में मिला लापता युवक का शव

जयसमंद के जंगलो में मिला लापता युवक का शव

जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र के पीलादर से लापता हुए युवक रमेश पटेल की लाश शुक्रवार सुबह जयसमंद अभयारण्य के ढीमड़ा बाग के पास मिली। आरोपियों ने रमेश की तलवार से हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मानते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जा रही है। जावरमाइंस एसएचओ भरत योगी ने बताया कि रमेश चार दिन से लापता था। इसको लेकर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस रमेश की तलाश कर रही थी कि उसका जयसमंद अभयारण्य में काफी अंदर जाकर शव मिला है। आरोपियों ने हत्या कर लाश जंगल के अंदर फेंक दी थी, ताकि किसी को पता नही चल सके। अनुमान है कि आरोपियों ने रमेश को कुछ काम होने के नाम से बुलाया था।

आरोपी रमेश को घर से साथ लेकर गए और फिर उसकी तलवार से हत्या कर दी और लाश जंगल के अंदर फेंक दी। बाद में पुलिस को जंगल के अंदर लाश होने की जानकारी मिली । उस क्षेत्र में गाड़ी भी नहीं चलती है। इस पर पुलिस जाब्ता पैदल – पैदल करीब सात किलोमीटर तक जंगल के दुर्गम रास्ते से होते हुए चिह्नित स्थान पर पहुंचा, जहां रमेश पटेल की लाश थी। हत्या के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सूत्रों की माने तो मृतक रमेश पटेल लकड़ी और ठेकेदारी का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *