निर्जला एकादशी पर जगदीश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, खूब हुआ दान पुण्य
1 min read
रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

उदयपुर में आज निर्जला एकादशी का पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगदीश मंदिर में विशेष आयोजन किया गया।
भगवान जगदीश को विशेष शृंगार धराया गया। इस मौके पर सुबह से ही भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की कतारे लग गयी। मंदिर परिसर में भक्त भगवान के भजनों पर नृत्य करते नजर आए।


इस मौके पर महाआरती का आयोजन किया गया भगवान जगदीश को विशेष भोग भी लगाया गया।निर्जला एकादशी पर दान पुण्य का भी विशेष महत्व होता है ऐसे में भक्त दर्शनों के साथ याचको को दान पुण्य करते नजर आए ।
तो वही रास्ते भर में भक्तो की सेवा के लिए जलपान के काउंटर भी लगाए गए।