October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

वर्तमान परिस्थिती में सभी उपभोक्ता प्रशासन का सहयोग करे-राजश्री गाँधी

1 min read

उदयपुर 26 अप्रैल |468 वे उदयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष मैं उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान द्वारा शहर मैं कई जगह सरकार के निर्देशा अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयोजन किये गए| कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता ,कविता पाठ,रंगोली इत्यादि गतिविधिया आयोजित हुई| सर्वप्रथम महाराणा उदयसिंह के चित्र को प्रदेश अध्यक्षा राजश्री गाँधी ने तिलक एवं पुष्प चढ़ा कर नमन किया और कहा की वर्त्तमान परिस्थिती मैं देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित है जिस से आज देश में लॉक डाउन जैसे हालत हो गए है अतः सभी प्रदेश वासियो से निवेदन है की वे घर पे ही रहे और सुरक्षित रहे | आज हमारी सुरक्षा के लिए डॉक्टर्स ,पुलिस कर्मी,सफाईकर्मी और सभी अधिकारीगण एक योद्धा के रूप में दिन रात एक कर इस बीमारी के संक्रमण से हमे बचने का पुर जोर प्रयास कर रहे है और हमे उन्हें सहयोग करना चाहिए | शिरीष नाथ माथुर ने जानकारी देते हुए बताया की सिमरन गखरेजा द्वारा स्वरचित कविता शीर्षक कोरोना पर विजयी पाना है…..
है जो यह महामारी आई,
खुद को इससे बचाना है,
रह कर अपने घरों के अंदर,
कोरोना को फैलने से बचाना है,
पहनकर मास्क और हाथों को धोकर,
संक्रमण दूर भगाना है,
प्रधानमंत्री के आहान से लोक डाउन पूरा निभाना है,
करनी है सफल उन कर्मवीरों की मेहनत,
जिनका ना रोटी का न सोने का ठिकाना है,
करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन,
भारत को विजय बनाना है, भारत को विजय बनाना है…..प्रस्तुत की गयी |
इसी कड़ी मैं पोस्टर एवं रंगोली मैं पूजा जैन, मनीला जैन, पूजा गखरेजा, सौम्या, जिया, पूर्वी गखरेजा, आदि ने भी अपनी कलाकृति का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम मैं ज्योत्सना जैन ने भी स्वरचित कविता शीर्षक….. खुदा से मांगी हुई एक रंगीन मन्नत है, ये उदयपुर नहीं दोस्तों जन्नत है…. पढ़ कर उत्साह वर्धन किया | कार्यक्रम का संयोजन मनोज जैन ने किया और धन्यवाद एम् एस वर्मा ने दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *