परेशान वाहनधारी,सुस्ताती खाकी कैमरा देखते ही जागी!!
1 min readकहने को तो उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था लेकिन हमारे शहर के नगर निगम के महापौर साहब की कार्यशैली ने शहर को 185 वें पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है । वही स्मार्टसिटी में नाममात्र के लिए शुमार उदयपुर शहर में तेजी से होते अतिक्रमणों ने भी शहर की हालत बिगाड़कर रख दी है और इस अतिक्रमण को हटाने में प्रसाशन भी नाकाम नजर आ रहा है। देहलीगेट पुलिस चैकी का ही नजारा ऐसा है मानो सब्जी बेचने वालों और ठेला व्यवसायियों ने इसे अपने जागीर समझ लिया हो। देहलीगेट से मंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर ठेला व्यवसायी सड़क के बीच में इस तरह से खड़े रहते है। जैसे सड़क इनकी जागीरी हो और सबसे बड़ी बात यह है यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी आराम से गाड़ी में बैठे सुस्ताते रहते है ।
हमारी टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी तो वहां खड़ी थी लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी नही निभा रहा था। जैसे ही हमारा कैमेरा चालू हुआ, पुलिस भी हरकत में आ गई। ऐसा लग रहा था मानो पुलिस की ड्यूटी का स्वीच हमारे कैमरे में लगा हो। आप खुद देख लीजिए जब तक इन्हें मीडिया का पता नही था तब तक यह आराम से गाड़ी में बैठे थे लेकिन जैसे ही इन्हें कैमरे का पता चला इन वर्दीधारी भाईसाहब का मानो स्वीच ऑन हो गया और यह काम पर लग गए। हम प्रशासन से अपील करते है कि सिर्फ दिखावे मात्र के लिए कार्यवाही ना हो बल्कि शहर के खासोआम को हो रही परेशानी को देखते हुए कार्यवाही करनी चाहिए जिससे वहां आने जाने वाहनों को कोई समस्या ना हो ।