December 4, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बारह वर्षीय प्रवीण सिंह को दो माह बाद भी नहीं मिला न्याय!!

1 min read

जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के कालोड़ा सरकारी स्कूल में प्रींसीपल की पिटाई से घायल प्रवीण सिंह को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। अपने पिता प्रताप सिंह के साथ वाॅकर पर घुमता यह बच्चा इन दिनों जिला कलेक्टरी परिसर में आपको मिल जाएगा। दर असल दो महीनों से भी ज्यादा समय हो गया है जब प्रींसीपल की पिटाई से 12 वर्शीय बालक का पैर टूट गया था। हालत यह हो गई थी कि उसका उदयपुर के सरकारी चिकित्सालय में ऑपरेशन तक करवाना पड़ा। उसके बाद बच्चे के पिता प्रतापसिंह गोगुन्दा थाने में पंहुचे और रिपोर्ट लिखवाई लेकिन थानाधिकारी ने एफआईआर तक दर्ज नहीं कि इसके बाद पीड़ित पिता जिला पुलिस अधीक्षक की श रण में भी पंहुचा लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। बाद में उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी और एफआईआर दर्ज हुई लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और कहानी को घुमाने का पूरी तरह से प्रयास किया। अब यह 12 वर्षीय बालक इंसाफ की मांग को लिए जिला कलेक्टरी में घूमकर जिला कलेक्टर आनंदी और पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार की शरण में गया। जहां से जांच को अब हाथीपोल डिप्टी को सौंपा गया। अब डिप्टी प्रेम धनदे इस प्रकरण की जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *