December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

टोने टोटकों से महिला को वश में कर किया दुष्कर्म!!

1 min read

संभाग के प्रतापगढ़ जिले में टोने टोटके की आड़ में विवाहिता से दुश्कर्म का सनसनी खेज मामला सामना आया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट के आधार पर उसके और उसके पति के बीच अनबन होने की वजह से काफी समय से वह अलग रह रहे थे, इस कारण पीड़िता पति का घर छोड़कर अपने मायके आ गई। पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के चलते वह ग्रह शांति के लिए अक्सर आवरी माता मंदिर पर जाती रहती थी। इस दरमियान एक दिन वह मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे हुए रो रही थी की आरोपी भगत पाटीदार सहानुभूति जताते हुए उसके पास आया और कहने लगा कि बहन आपको क्या तकलीफ है मुझे बताएं मैं तंत्र – मंत्र का बहुत बड़ा जानकार हूं मैं आपकी सारी समस्याएं और तकलीफें दूर कर दूंगा और इस तरह उसने अपनापन जताते हुए कहा कि आप मुझे अपना नंबर और घर का एड्रेस बताएं ऐसा कह कर उसने प्रार्थिया से उसके घर का पता लिया और तीसरे दिन वह प्रार्थिया के घर पर चला गया और तंत्र-मंत्र के नाम पर ढोंग करते हुए उसने एक लाल कपड़े में अन्न की पोटली मंगवाकर चारों दिशाओं में फेंकते हुए प्रार्थिया के ऊपर भी फेंका और एक बोतल में लाया हुआ कुछ द्रव्य पदार्थ पानी में मिलाकर दिया और पीने के लिए कहा कि यह पी लो तुम्हारी सब तकलीफ दूर हो जाएगी उसके दिए हुए पानी को पीने के बाद प्रार्थिया बदहवास हो गई उसके बाद जब उसको होंश आया तो उसने देखा कि आरोपी भगत पाटीदार और वह दोनों संदिग्ध अवस्था में थे जब इस बारे में प्रार्थिया ने विरोध जताते हुए चिल्लाने की कोशिश की और कहा कि मैंने आपको अपना भाई और भगवान के समान समझा था आपने मेरे साथ यह क्या किया इस पर आरोपी भगत पाटीदार प्रार्थिया को धमकाते हुए बोला कि मैंने अश्लील वीडियो और फोटो मोबाईल के कैमरे में कैद कर ली है और अगर यह बात किसी को बताई या मेरा कहना नहीं माना तो मैं तुम्हें तंत्र विद्या के जोर से भस्म कर दूंगा और इस वीडियो को वाइरल कर दूंगा। इस तरह से उसने प्रार्थिया को जगह – जगह बुलाना और रुपए ऐठना शुरू कर दिया और थोड़ा – थोड़ा करके उसने उससे 50 से 60 हजार रुपये ऐंठ लिए और इस तरह उसकी मांग दिन-ब- दिन बढ़ती गई जब उसने फिर प्रार्थिया को बुलाकर 1 लाख रुपये की मांग की तो प्रार्थिया रोने व गिड़गिड़ाने लगी उसने उसके हाथ पैर जोड़े और कहा कि उसके पास इतने रुपये नही है। वह इतने रुपए का बंदोबस्त नहीं कर सकती। आरोपी तान्त्रिक भगत पाटीदार ने उससे कहा कि मैं तुझे 2 दिन की मोहलत देता हूं कहीं से भी रुपए लेकर आ नहीं तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा। प्रार्थिया ने जब सोचा की या तो यह मुझे मार देगा या भस्म कर देगा और मुझे बदनाम कर देगा। इससे अच्छा तो मैं मरने से पहले पुलिस को इसके बारे में बता दूं। उसने निर्णय लिया कि जब मरना ही है तो क्यों ना पुलिस को बताकर इसके खिलाफ कार्यवाही करवाई जाए इस तरह उसने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए प्रार्थिया का मेडिकल करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *