स्कूटी लूट के मामले में अम्बामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर मोईन गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -प्रदीप सिंह भाटी
उदयपुर के अंबामाता थाना पुलिस ने राहगीर से स्कूटी लूट करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर मोइन खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी को स्कूटी सहित पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोइन खान अंबामाता थाना का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर पूर्व में शहर के अलग अलग थानों में 17 मामले दर्ज है।

पुलिस ने बताया की बुझड़ा निवासी बालकृष्ण नागदा 1 जुलाई को रानी रोड से अपने घर की ओर जा रहा था।इस दौरान रानी रोड पर आरोपी मोइन खान ने बालकृष्ण को रोका और पैसे मांगने लगा। ऐसे में जब बालकृष्ण ने पैसे नहीं दिए ।
तो हिस्ट्रीशीटर उसकी स्कूटी ले भागा। पुलिस ने रिर्पोट के आधार पर हिस्ट्री शितर से पूछताछ की तो उसने लुट की वारदात करना कबूल कर लिया । जिसे आज मल्ला तलाई से गिरफ्तार किया गया।