breaking news
चित्तौड़ के भगवत दास की अधजली लाश नाथद्वारा की धर्मशाला में मिली, फैली सनसनी !
इस वक्त की बड़ी खबर राजसमंद के नाथद्वारा से नाथद्वारा के दिल्ली वाली धर्मशाला में एक व्यक्ति ने किया आत्मदाह बताया जा रहा है कि कमरे से धुआ निकलते देखा लोगों ने तोडा कमरे का दरवाजा भगवत दास पिता प्रेम दास के रूप में मृतक की पहचान हुई है यह व्यक्ति चित्तौड़ का निवासी बताया जा रहा है यह भी बताया जा रहा है कि चित्तौड़ के मीठा राम जी मंदिर का निवासी था गत 1 दिसंबर को नाथद्वारा की दिल्ली वाली धर्मशाला में ठेरा था पुलिस ने शुरू किया है अनुसंधान प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का लग रहा है मामला
