September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

अजमेरा हॉस्पिटल का उदयपुर आईजी ने उद्घाटन किया

1 min read

भीलवाड़ा शहर में नगर विकास न्यास के निकट अजमेरा हॉस्पिटल का शुक्रवार को उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने उद्घाटन किया। डॉ. आशीष अजमेरा (स्त्री एवं प्रसूति रोग) रोग) एवं डॉ. शीतल अजमेर (नेत्र विभाग) के इस हॉस्पिटल के उदघाटन की पूर्व संध्या पर अस्पताल परिसर में सुंदरकांड रखा गया।

उद्घाटन में स्नेह एलुमनी (नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का संगठन) अध्यक्ष सीए मानवेंद्र कुमावत मौजूद रहे। डॉ. आशीष अजमेरा (पूर्व छात्र नवोदय विद्यालय) के साथ सहपाठी उपस्थित रहे। आईजी लांबा ने एलुमनी के साथ संवाद . किया।

मानवेंद्र कुमावत ने अस्पताल के विभागों और सेवाओं से अवगत कराया। डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. कमलेश सुखवाल, डॉ. सुभाष जाखड़, राघवेंद्रसिंह राणावत (आरटीओ इंस्पेक्टर), एडवोकेट आशीष सैनी, व्याख्याता सत्यनारायण माली, गेंदीलाल मीणा, जगदीशसिंह शक्तावत एवं अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।