महाराणा प्रताप का अपमान करने वाले गोगुन्दा विधायक को पहनाएंगे “जूतों की माला”
1 min readमहाराणा प्रताप के नाम से जानी जाने वाली मेवाड़ की वीर भूमि पर एक बार फिर महाराणा प्रताप का अपमान हुआ है। पहले जहां भारतीय जनता पार्टी की सभा मे महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पैरों में रखने पर बवाल हुआ, तो वहीं दूसरी बार नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा मंच से महाराणा प्रताप के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया और इस बार गोगुन्दा से बीजेपी विधायक प्रताप गमेती ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को पैरों में रखकर आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। एक तरफ जहां प्रताप गमेती को करनी सेना ने धमकी देते हुए जयपुर में भव्य स्वागत करने की बात कही है, तो वहीं दूसरी और गुरुवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी हुंकार भरते हुए प्रताप गमेती को जूतों को माला पहनाने की बात कही है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि अगर जल्द ही प्रताप गमेती द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो उन्हें जूतों की माला पहनाकर महाराणा प्रताप का अपमान करने वालो के लिए एक उदाहरण पेश किया जाएगा। महामंत्री हेमेंद्र सिंह दवाना ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रताप गमेती को जल्द ही पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।