December 26, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

एम.बी. अस्पताल में आग लगने से मची अफरा – तफरी!!!!!

1 min read

संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मंगलवार को आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग की सूचना पर निगम की तीन से ज्यादा दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटना अस्पताल की केंसर यूनिट के वार्ड दस की बताई जा रही है। आग शार्ट सर्किट से लगने की वजह से बताई जा रही है। गनिमत तो यह रही है कि समय रहते सारे ही मरीजों को बाहर निकाल दिया गया, वरना दम घुटने से ही उनकी मौत हो सकती थी।

वार्ड के अंदर धुआं ही धुआं होने से सारे कांच तोड़ दिए गए। ताकी आग विकराल रूप न ले सके। सरकार और निगम प्रशासन हर जगह फायर से फाईटर सिस्टम लगाने के लिए सभी माॅल्स और अपार्टमेन्ट संचालकों को पाबंद कर रहा है। अगर आज अस्पताल में भी फायर सेफ्टी के सिलेण्डर होते तो इतना बड़ा हादसा नही होता। खैर अस्पताल प्रशासन की सझगता से मरीजों को तो सकुशल दुसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन इस आग से चिकित्सा में काम आने वाले लाखों रूपए के उपकरण जलकर खाक हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *