उदयपुर जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र के बनोडा गांव के सड़क किनारे झर्झर होते पेड़ को काटते समय बड़ी डाली गिरने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई।बनोड़ा गांव के सलूंबर बेड़ावल मार्ग पर मोटरसाइकिल से भूरी बाई मीणा अपने पति के साथ धावडी मगरी एक सामाजिक आयोजन में जा रही थी। तभी बनोड़ा के पास सड़क किनारे पीपल के पेड़ डालिया काटते हुए पेड़ की एक भारी लकड़ी वहां से गुजरती भूरी बाई के सिर पर जा गिरी, जिससे महिला एवं उसके साथ गाड़ी पर बैठा बालक घायल हो गया।
बाद में चश्मदितो ने दोनों घायलों को सलूंबर के सामान्य चिकित्सालय में पंहुचाया, जहां महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे उदयपुर रेफर किया गया। सर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से भुरी बाई ने उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चैहान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे जहां पंचनामा कर रिपोट दर्ज कर दी गई। वहीं गांव के लोगों और परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग की वहीं उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचंद्र रैगर, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर एवं डिप्टी नारायण सिंह राठौड़ ने भी सरकार से सहायता के लिए आश्वासन दिया।