फतहनगर- नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी का आज दिनांक 22.05.2020 को निधन हो गया है । जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 22.05.2020 को सायं 5 बजे फतहनगर सनवाड़ में किया जायेगा । पाटोदी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे । पाटोदी का मुंबई में उपचार भी चला पिछले करीब 10 दिनों से पाटोदी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब चल रहा था आज पाटोदी ने अंतिम सांसे ली पाटोदी के निधन का समाचार सुनते ही नगर में शोक की लहर छा गई । पालिका अध्यक्ष के रूप में पाटोदी का कार्यकाल आगामी अगस्त माह में समाप्त होने वाला था ।