Top Stories

युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद चार युवक और महिला गिरफ्तार !

युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद चार युवक और महिला गिरफ्तार !

उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के आडागेला (मालकीटुस )में गुरुवार दोपहर अशोक कुमार पिता गमेर लाल खटीक निवासी मालकीटुस का फंदे पर लटका मिला शव को लेकर परिजनो ने हत्या होना बताकर नामजद रिपोर्ट कुराबड़ थाने पर दर्ज कराते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शेलेन्द्र चोहान, खटीक समाज एकता मंच अध्यक्ष शंकर लाल खटीक सहित खटीक समाज के दर्जनों गांव के लोग मालकीटुस पहुंचे व हत्यारों की गिरफ्तारी तक शव लेने की बात कहते हुए शुक्रवार को शाम पांच बजे तक परिजन अडे रहे इस दोहरान एडिशनल एस पी अन्नत कुमार , dysp गिर्वा ज्यैष्ठा मेत्रयी ,कुराबड़ थाना अधिकारी अमित कुमार आदि के बीच समाज जनों को बीच समझाईस वार्ता पुर्ण होनै पर पुलिस को पांच दिन में नामजद हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर शव लैनै को राजी हुए जिसके बाद शव का देर शाम अंतिम संस्कार पुलिस की मोजुदगी में करने के बाद पुलिस टीमें थानाधिकारी अम गिरफ्तारी को लेकर शिशवी, बेमला, लालपुरा, आदि जगहों पर लगातार दबीश देने पर मुखवीर की सुचना पर झामरकोटडा के जंगलों से पांच घंटों में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी , शान्ति लाल। पिता गोरी शंकर गमेती,ख्याली लाल पिता मांगी लाल गमेती,कालु उर्फ कल्लु पिता गणेश गमेती,राजु पिता गणेश गमेती, श्री मती प्रताबी बाई पत्नी गोरी शंकर गमेती सभी निवासियान आडागेला (मालकीटुस)को गिरफ्तार किया वह आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *