मामूली कहासुनी को लेकर पेट्रोल पम्पकर्मी को धुना!!
By
शहर के मल्लाहतलाई इलाके में स्थित पेट्रोल पम्प पर गुरूवार को मामूली बात को लेकर पम्पकर्मी और स्थानीय युवक में झड़प हो गई। मामला इतना बड़ा कि नौबत हाथापाई तक आ गई। युवक ने अपने मित्रों को बुलाकर पम्पकर्मी की जमकर धुनाई कर दी।
मारपीट के वीडियो पम्प पर पेट्रोल भरवाने आए एक युवक ने बना लिए और वायरल कर दिए। आपको बता देकि गुटखा थूकने की बात पर विवाद हो गया था और जब युवक को पम्पकर्मी ने टोंका तो वह आवेश में आ गया और अपने साथी मुस्टण्डो को बुलाकर पम्पकर्मी के साथ मारपीट कर दी।