October 16, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सब सिटी सेंटर में सड़क किनारे खड़ी मोटर साइकिल में लगी आग!!

1 min read

उदयपुर के सब सिटी सेंटर में सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस ड्राइवर लालू राम पालीवाल की एक मोटर साईकल ने अचानक आग पकड़ ली । प्रत्यक्षदर्शियों ने आग देखते ही हल्ला मचा दिया जिससे समस्त कॉलोनी वासी इकट्ठा हो गए और जलती मोटरसाइकल से आग बुझाने का प्रयास करने लगे । धीरे धीरे आग की लपटे बढ़ती ही जा रही थी । नजारा ऐसा था कि मानो मोटरसाइकिल पूरी ब्लास्ट हो जाएगी ।

लेकिन मोटरसाइकिल के प्लास्टिक के पार्ट जैसे-जैसे जलते रहे वैसे वैसे आग बुझती रही । आसपास के लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया । कुछ देर बाद आग पर काबू भी पा लिया गया लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि छांव में खड़ी मोटरसाइकिल में आग किस तरह लगी होगी । आग बुझने के बाद जब मोटरसाइकिल को देखा तब पता चला कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी मैं एक छेद था जिससे पेट्रोल की कुछ बूंदे बाहर गिर रही थी । संभव है कि बाहर ढूंढते पेट्रोल की वजह से ही मोटरसाइकिल ने आग पकड़ ली हो । इतनी भीषण गर्मी में जहां जमीन से भी तपन उठने लगी है ऐसे में हमें भी अपनी गाड़ियों का रखरखाव समय पर करना चाहिए जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *