February 5, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

पार्षद गिरीश भारती ने किया नवाचार, यूआईटी की बेशकीमती जमीन को कब्जे मुक्त करवा बना दिया योग गार्डन

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

उदयपुर शहर के मल्लातलाई स्थित राता खेत के पास हर्ष नगर में
क्षेत्रीय पार्षद गिरीश भारती ने यूआईटी की बेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाकर गार्डन बना दिया। जिसका नाम योग गार्डन रखा गया। क्षेत्रीय पार्षद गिरीश भारती ने बताया कि जीवन में योग सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। योग करने से इंसान स्वस्थ रहता है। लेकिन क्षेत्र में लोगों के पास योग करने की सुविधा नहीं थी।

और इसी को देखते हुए क्षेत्र में मौजूद यूआईटी की बेशकीमती जमीन को यूआईटी के सहयोग से मुक्त करवाकर गार्डन का स्वरूप दिया गया । जिसका नाम योग गार्डन रखा गया।

साथ ही इस गार्डन में ओपन जिम भी लगाया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए यहां पर फिजियोथेरेपी सेंटर की भी शुरुआत की जाएगी ताकि वार्ड की जनता अधिक से अधिक लाभ ले सके।

उन्होंने बताया कि की जमीन पर काफी समय से भू माफियाओं की नजर थी और उनके पार्षद बनते ही उन्होंने यूआईटी के तत्कालीन सचिव अरुण हसीजा से संपर्क किया और अरुणा हसीजा के सहयोग से यह जमीन यूआईटी ने अपने कब्जे में ले ली। जिसके बाद यहां पर योग गार्डन बनाने की शुरुआत की गई। इस पार्क में योगासन की मुद्रा वाली आकर्षक चित्रकारी भी की गई है।