मालदास स्ट्रीट में कपड़ा व्यापारी पर बेटे ने किया कैंची से हमला
1 min read
उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में आपसी अनबन के चलते पुत्र ने पिता पर कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार मालदास स्ट्रीट में कपड़े की दुकान संचालित करने वाले मदनलाल जैन और उनके बेटे सतीश जैन के बीच गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद सतीश ने अपने पिता पर कैंची से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद कपड़ा व्यापारी मदन लाल जैन मौके पर ही बेहोश हो गए। जिस पर मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने उन्हें एमबी चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे सतीश जैन को हिरासत में ले लिया।फिलहाल कपड़ा व्यापारी मदन जैन का एमबी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
रिपोर्ट – लखन शर्मा