कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयध्यक्ष राहुल गांधी को नशे का आदि कहने वाले डाॅक्टर सुब्रह्मण्यन पर उदयपुर के एक अधिवक्ता ने मानहानी का परिवाद दर्ज करवाया है,जिसकी अगली सुनवाई पंद्रह जुलाई को होगी। विधि मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के शहर जिलाध्यक्ष अधिवक्ता गणपत चैधरी ने दिल्ली के भाजपा सांसद पर धारा पांच सौ, पांच सौ एक (क) पांच सौ दो (ख) के तहत अधिवक्ता गोपाल सिंह चैहान के मार्फत परिवाद दर्ज करवाया गया है।
जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के सांसद डाॅक्टर सुब्रह्मण्यन ने राहुल गांधी कोकीन का सेवन करते हैं वह नशेड़ी है उन्हें ड्राॅप टेस्ट करवाना चाहिए। डाॅक्टर सुब्रहमण्यम के इस तरह के बयान से राहुल गांधी ही नहीं पूरी कांग्रेस को कड़ी ठेस पंहुची है। राहुल गांधी कांग्रेस और युवाओं के आदर्श है उनकी ख्याती को इस घटना से काफी नुकसान हुआ है।