September 13, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

भोईवाड़ा में बुकी करोड़ो का सट्टा लगाते गिरफ्तार, डीएसटी ओर धान मंडी थाने की सयुंक्त कार्यवाही।

1 min read

उदयपुर की जिला स्पेशल टीम और धान मंडी थाना पुलिस ने गुरुवार रात को धान मंडी थाना क्षेत्र के भोईवाड़ा में एक घर में दबिश देकर आईपीएल मैच पर करोड़ों का सट्टा लगाते हुए दो बुकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पुलिस ने बताया कि मुखबिर की जरिये सूचना मिली कि धान मंडी के भोइवाड़ा में दो युवक गुरुवार रात को हुए बेंगलुरु और मुंबई के मैच पर करोड रुपए का सट्टा लगा रहे थे।

तभी पुलिस ने वहां दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में कलड़वास निवासी विशाल डाँगी और भोईवाड़ा निवासी गर्वित माली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 10 मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया है।