October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा जावर माइंस में आयोजित शिविर में 65 यूनिट रक्तदान

1 min read

हिन्दुस्तान ज़िंक , जावर माइंस एवं स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सरल ब्लड बैंक उदयपुर के सहयोग से केन्द्रीय चिकित्सालय, जावर माइंस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का उदघाटन जावर माईन्स मजदूर संघ, अध्यक्ष सुब्रतो दास, महामंत्री लालू राम मीणा, मिल हेड जे पी गुप्ता, प्रधानाचार्य डी ए वी, हरवंश सिंह ठाकुर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी एस मिश्रा ने किया। शिविर में रक्तदान से पूर्व सभी रक्तदाताओं की प्राथमिक जांच की गयी । निर्धारित मात्रा में हीमोग्लोबिन न पाए जाने पर उचित सलाह भी दी गयी । शिविर में समाधान परियोजना, खुशी परियोजना, स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना, डीएवी कालेज, बरोई माइंस, बालरिया माईन्स, वित्त विभाग, सुरक्षा विभाग, वेदांता, खनन विभाग, केन्द्रीय चिकित्सालय, जावर माला माईन्स, से बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 65 लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में उपसरपंच सिंगटवाडा गौतम लाल मीणा, योगेश जोशी, विश्वजीत सिंह, खुशबू झा, डा मंजुनाथ, पुनीत चैधरी, दीपक भाटिया, प्रशांत गुप्ता, निधि, अब्दुल इलियास, इंदिरा शर्मा, शुभान्गि घोष, लाली सिंह, अंकित, अरविन्द पराशर, मोती लाल, गणेश, मायाधर बेहरा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *