राजसमंद जिले के नाथद्वारा बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह नगर के तहसील रोड स्थित वर्षा वाटिका में सोमवार देर शाम को आयोजित हुआ ।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद दिया कुमारी और विशिष्ट अतिथि जोधपुर बार काउंसिल मेंबर राव रतन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट, पूर्व विधायक बंशीलाल, सहायक कलेक्टर हृषी शुधांशू पांडे रहे ।
सभी अतिथियों का नवीन कार्यकारणी ओर अधिवक्ताओं द्वारा माला उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। दिया कुमारी ने इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष लोकेश माली सहित कार्यकारणी को बधाई देते हुए उनके कार्याकाल के सफल सम्पन्न होने की कामना की, उन्होंने जल्द ही सांसद मद से बार एसोसिएशन के लिए कार्य करवाने का आश्वाशन दिया।उन्होंने बार एसोसिएशन की उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग पर अपनी ओर से पूरा प्रयास करने की बात कही ।