आरोग्या सेवा संस्थान मे नशा मुक्त हो चुके भाईयो का सम्मान किया गया
1 min readउदयपुर धोल की पाटी जयसमंद रोड स्तिथ आरोग्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरपत सिंह चैहान ने नशा मुक्त हो अपने 7 वर्ष पूर्ण करने पर व अपने स्पॉन्सर तेजेन्द्र सिंह जादौन के 11 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर संस्थान में इलाज ले 1 वर्ष पूर्ण कर चुके 7 भाईयो का सम्मान किया गया जो की आज स्वयं के साथ लोगों को भी नशा मुक्त होने की प्रेरणा दे कई लोगों के जीवन मे एक रोशनी की नयी किरण बन उभरे हैद्य संस्थान अध्यक्ष चैहान ने बताया की किस तरह नशा हमारे देश को दीमक की तरह खोखला करता जा रहा है जो की अत्यंत दुख दायक हैद्य
आज के समय मे नशा सबसे तेजी से फैलने वाली बीमारी के रूप में उभर के सामने आया है युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में बड़ी तेजी से आ रही है जो चिंता का विषय हैद्य नशा मुक्त समाज के लक्ष्य के साथ उदयपुर शहर मे आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र एक गैर सरकारी संगठन के रूप में सतत अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है द्य संस्थान विभिन्न संघर्ष और अनूठी चुनौतियो के साथ नशा पीड़ित लोगों को नशीले दवाओं और शराब के सेवन से मुक्त करके सफल परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है द्यनशा एक बीमारी है और इसका इलाज हमारे अंदर है बस जरूरत है तो हमे हमारी आत्मशक्ति को पहचाने की और उसमे विश्वास करने की जो की हमारे कार्यक्रम ए.ए./एन.ए. के बारह कदम द्वारा सम्भव है।
संस्थान में अभी तक सैकड़ों लोगों ने इलाज लेकर नशे को अपने जीवन से दूर किया है जो की आज समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपनी ओर परिवार की ज़िम्मेदारी बखूबी से उठा रहे हैद्य इसी कड़ी में आज संस्थान से इलाज ले चुके भाई सुनील पंचोली,तरुण मंडलिया,सुमेर पूरी,अर्जुन कुमावत,किशोर सोलंकी,किशन गोपाल व नरेंद्र जोशी के 1 वर्ष पूर्ण करने पर सम्मान किया गयाद्य इन सभी भाईयो ने संस्थान में उपचारित भाईयो को नशा न करने की प्रेरणा देते हुए नशा न करने का वचन लिया