सात दशक बाद शाही लवाजमे के साथ सज धज कर निकली गणगौर
1 min readरिपोर्ट -सुरेश टेलर
सलूंबर नगर पालिका द्वारा सेरिग तालाब के गणगौर घाट पर गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। करीब 7 दशक बाद गणगौर घाट पर गणगौर का पारंपरिक उत्सव मनाया गया ।
गाजों बाजों के साथ शाही लवाजमे के बीच सज धज कर गणगौर घाट पहुंची। जहां पर महिलाओं ने नौका विहार कर गणगौर घाट पर गणगौर को ले जाकर जल कसूबे की रस्म की आयोजन में सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ,पालिका अध्यक्ष प्रदुमन कोडिया ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा,कांग्रेस नेता परमानंद मेहता सहित कई पार्षद मौजूद रहे ।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद रामभरोसे पुरोहित ने बताया कि सोमवार शाम गांधी चौक से गाजे-बाजे के साथ विभिन्न जाति समाजो की गणगौर सामूहिक रूप से शोभा यात्रा के रूप में गणगौर घाट पहुंची। करीब 7 दशक बाद नगर पालिका द्वारा गणगौर उत्सव प्रारंभ करवाया गया।
आयोजन स्थल पर लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा विभिन्न राजस्थानी नृत्य गान की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सहसंयोजक किशन सिंह चुंडावत पार्षद नरेश जैन, महिपाल जैन, प्रहलाद तेली,कन्हैयालाल मीणा, कपिल लड्ढा, नारायण भोई, आदि मौजूद रहे।