हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शहरवासियों से की अपील, आंदोलन में हिस्सा लेकर करें सहयोग
1 min readरिपोर्ट- लखन शर्मा
उदयपुर शहर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ता 42वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अभी तक हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी नहीं हुई है।
इसी को लेकर मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति ने अब आंदोलन को तेज कर दिया है हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर शुक्रवार को कोर्ट चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन में सामाजिक राजनीतिक संगठनों के लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से गुरुवार को मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उदयपुर शहर के आम लोगों से निवेदन किया कि वे भी हाई कोर्ट बेंच की मांग के आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान करें और अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन में हिस्सा लेकर अधिवक्ताओं की संघर्ष में अपना योगदान दें।