अवेध पिस्टल सहित एक युवक गिरफ्तार, डीएसटी और भूपालपुरा थाना पुलिस की कारवाही।
1 min readरिपोर्ट – प्रदीप सिंह भाटी
उदयपुर के भूपालपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भुपालपुरा क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक के पास पिस्टल है।
ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोखा निवासी तरुण डांगी से अवेध पिस्टल बरामद की साथ ही उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है और अवेध पिस्टल के बारे में जानकारी जुटा रही।
पिछले कई दिनों से उदयपुर पुलिस ने जिलेभर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. ऐसे में अब तक विभिन्न थाना क्षेत्र में कई बदमाशो को अवेध हथियार सहित पकड़ा हे।
इस कारवाही में हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, करतार सिंह, कांस्टेबल चंद्र कुमार, हरेंद्र ,नरेंद्र ,रामनिवास, उपेंद्र सिंह, एएसआई जगदीश चंद, हेड कांस्टेबल मन बहादुर,विजय सिंह की अहम भूमिका रही।